परीक्षा पत्र एक ऐसा माध्यम है जो किसी भी विद्यार्थी की कार्यकुशलता का आंकलन करता है।जहाँ कुछ परीक्षाएँ लिखित होती हैं वहीं कुछ प्रयोगिक और बहु वैकल्पिक ।यह निर्भर करता है कि परीक्षा किस विषय की है।
परीक्षा पत्र हल करते समय हमें निम्न प्रकार की बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- सर्वप्रथम समय प्रबंधन का ध्यान रखें।
- परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने विषय की पुनरावृत्ति करने की योजना तैयार कर लें।
- परीक्षा से एक रात्रि पूर्व अच्छी तरह से आराम करें।सुबह पौष्टिक नाश्ता करें।परीक्षा देने के लिए आवश्यक सभी चीज़ें जैसे पेन, पेंसिल,रबड़, ज्योमेट्री बॉक्स तथा अपना रोल नंबर, इत्यादि सभी चीज़ें अपने साथ ले लें और आत्मविश्वास तथा शांति बनाए रखें। परीक्षा के दौरान दूसरे विद्यार्थियों से चीज़ें न माँगें, इससे समय तथा ध्यान दोनों पर ही पभाव पड़ता है।
- उत्तरपुस्तिका में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसे भर लें।
- जैसे ही प्रश्न–पत्र मिले , उसे तुरंत लिखना शुरू न करें। 10–15 मिनट तक पूरा समय प्रश्न–पत्र को सावधानीपूर्वक पढ़ने में लगाएँ।आसान, औसत या मुश्किल प्रश्नों को चिह्नत कर लें तथा एक योजना अनुसार कार्य शुरू कर दें।
- प्रश्न–पत्र करते समय अनुक्रम का ध्यान रखें। सबसे पहले आसान प्रश्नों का अनुक्रम के अनुसार उत्तर दें। जो प्रश्न कम कठिन हो, उन्हें करें।ऐसा करने से परीक्षा के दौरान एक आत्मविश्वास पैदा होता है कि प्रश्नपत्र आता है और विद्यार्थी कठिन प्रश्नों को करने के लिए दिमागी तौर पर तैयार हो जाता है।
- प्रश्न–पत्र हल करते समय लिखाई का विशेष ध्यान रखें।लिखाई स्पष्ट तथा साफ़ होनी चाहिए।अच्छी लिखाई में लिखे गए उत्तर विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र होते हैं।
- प्रश्न–पत्र को करते समय लिखने की गति का ध्यान रखें। किसी भी प्रश्न का उत्तर देते समय इतना अधिक भी न सोचें कि समय व्यर्थ हो जाए। जितने शब्दों में उत्तर देने के लिए कहा जाए, उतनी शब्द–सीमा का ध्यान रखें। अपनी घड़ी पर भी नज़र बनाए रखें। प्रत्येक खंड को करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर लें।
- प्रस्तुतीकरण पर विशेष ध्यान दें। उत्तर देते समय जहाँ आवश्यकता हो, वहाँ रेखा खींचें या चिह्नित कर दें।जैसे– शीर्षक,महत्वप्ूार्ण कीवर्ड तथा कोई मुख्य तथ्य आदि। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के बाद पेंसिल से एक रेखा अवश्य खींचें।उसके बाद अगले प्रश्न का उत्तर लिखें।
- अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर न दें।इससे समय व्यर्थ होता है।
- अपने प्रश्न–पत्र को निर्धारित समय से दस मिनट पहले ही पूरा कर लें तथा पूरे प्रश्न–पत्र की दोहराई कर लें।